महात्मा गांधींनी कपडे न पाहने की शपथ ली थी... !!!
इन तीन औरतों की वजह से, महात्मा गांधी ने कपड़ें ना पहनने की आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथी है ...उन्हे विनम्रता से प्रणाम ...💐💐💐 औरतों के पास आने के लिए साड़ी नहीं थी ... इस बात को देखकर महात्मा गांधी जी को काफी बड़ी धक्का लगा ... अहिंसा और एकता में विश्वास रखने वाले महात्मा गांधी जी का पूरा जीवन वैसे तो दुखों से भरा हुआ रहा है ... उन्होंने देश को आजाद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी ... सत्य, अहिंसा और धर्म के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने अंग्रेजों को भारत से भगाकर ही दम लिया ... आपने गांधी जी के कई आंदोलनों के बारे में तो अवश्य ही सुना होगा... इन्ही में से एक था चंपारण आंदोलन ... आपको बता दें कि इस आंदोलन को अब 100 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन गांधी जी के लिए यह सफर आसान नहीं था ... जब वे चंपारण आए थे तो यहां के आम लोग उन्हें जानते भी नहीं थे ... चंपारण आंदोलन के शुरुआती दिनों में महात्मा गांधी को कई प्रकार का संशय था... आपने महात्मा गांधी को जब देखा तो अक्सर धोती में ही देखा होगा... क्या आप जानते है कि इसके पीछे भी एक कारण था...